आश्रम शाला के बच्चों से धान कटवाने के मामले में कलेक्टर ने अधीक्षक को किया निलंबित
बीजापुर। बीजापुर जिले के गंगालुर बालक आश्रम में बच्चों से कड़ी धूप में धान कटवाने के मामले में कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अधीक्षक को निलंबित कर दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने सिविल सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की। बता दें कि गंगालुर में स्थित बालक आश्रम के बच्चों से खेतों में धान काटवाने का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बच्चे तेज धूप में काम करते हुए नजर आ रहे थे।
यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया। बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप में आश्रम के अधीक्षक रमेश कडरला को निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा के लिए आश्रम शालाओं का संचालन किया जा रहा है, और इन बच्चों को केवल शिक्षा देना उनका प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए, न कि उन्हें शारीरिक श्रम में लगाना।