आरंग

स्काउट गाइड का विकासखंड स्तरीय द्वितीय सोपान / प्रवेश शिविर का प्रारंभ

आरंग। आरंग अरुंधती देवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में भारत स्काउट एवं गाइड का विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय द्वितीय सोपान का प्रारंभ किया गया जिसमें विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से 145 बच्चे , 10 प्रभारी एवम् 11 संचालक मंडल सहित कुल 166 लोग सम्मिलित है ।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस ध्वजारोहण के पश्चात आयोजन का ज्ञान प्रार्थना एवं झंडा गीत का अभ्यास कराया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर ने कहा कि स्काउट के सेवाभाव एवं विनम्रता से विद्यार्थियों में अदभुत रचनात्मक गुणों का विकास होता है और उन्होंने सबको बधाई दी वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा की स्काउट का विद्यार्थी नियमों एवं अनुशासन पर चलकर महानता के शिखर को छूने की क्षमता रखता है, तथा कहा की स्काउटिंग की स्थापना बेडेन पावेल ने की थी और कहा कि स्काउट का मूल मंत्र समाज सेवा है जो हमेशा तैयार रहो का संदेश देता है तथा स्काउट गाइड गतिविधि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। इस अवसर पर शिविर प्रभारी रोहित वर्मा एवं सहायक संचालन दौलत राम साहू ने निनाद, झंडा सलामी, गो क्लैप एवं विद्यार्थियों ने चारों दिशाओं से जागरूकता संदेश सुनाए तथा कार्यक्रम में प्राचार्य हरीश शर्मा ,संकुल समन्वयक गण हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, लोकेश्वर साहु सहित शिविर संचालक रोहित कुमार वर्मा, सहायक संचालक के रूप में दौलत साहु, अन्नपूर्णा पांडे, कुमुद देवांगन, युवराज मिश्रा, बिन्दु दूबे, होरी लाल पटेल, लोकेश्वर साहू अपर्णा तिवारी, विनीता वर्मा, तृप्ति शर्मा,सावित्री चंद्राकर, अर्चना शर्मा, ईश्वरी साहू, अरविन्द वैष्णव ,आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button