नेशनल/इंटरनेशनल

महिला के पेट में हो रहा था दर्द, सीटी स्कैन में हुआ चौकाने वाला खुलासा, जानें पूरा मामला

मप्र। पेट दर्द से परेशान एक महिला के पेट में जांच के दौरान कैंची मिलने से डॉक्टर अचरज में हैं। महिला का 2023 में ओवेरियन कैंसर का ऑपरेशन हुआ था

ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में दर्द होने लगा। पति दवा दे देता था, तो आराम मिल जाता था। हालत अधिक बिगड़ने लगी तब गुरुवार शाम पति कमलेश कमलदेवी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने दवा देकर महिला के पेट की सीटी स्कैन जांच लिखी। शुक्रवार को सीटी स्कैन जांच कराई तो कमलादेवी के पेट में कैंची दिखाई दी। तब ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम से हुई गलती सामने आई। सिटी स्कैन के बाद पीड़ित महिला को डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर किया है। चिकित्सक का कहना था कि पेट में ऑपरेशन थिएटर में उपयाेग होने वाली कैंची फंसी है, जिसका ऑपरेशन ग्वालियर में ही किया जाएगा।

पति ने की शिकायत

पति का आरोप है कि डॉक्टरों की गलती के कारण उसकी पत्नी को असहनीय दर्द झेलना पड़ा है और उसकी जान जाने का भी खतरा था। साथ ही दोबारा ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। मामले को लेकर कमलेश ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की बात कही है।

2023 को हुआ था ऑपरेशन

दरअसल गोरमी के सोंधा गांव निवासी 40 वर्षीय कमलादेवी को ओवेरियन कैंसर हुआ था। पति कमलेश पत्नी को लेकर ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में गए थे। जहां डॉक्टरों की टीम ने 22 फरवरी 2023 को उसका ऑपरेशन किया था। संभवतः ऑपरेशन के समय ही डॉक्टरर्स ने भूल से पेट में ही कैंची छोड़ थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button