नेशनल/इंटरनेशनल

पोस्ट ऑफिस की सबसे जबरजस्त योजना जानकर हो जाएगें हैरान, इतने समय में दुगुना होगा आपका पैसा…

नई दिल्ली। वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति कहीं न कहीं निवेश करता ही रहता है, ताकि उसका भविष्य सुरक्षित रहे, ऐसे में वह ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां से उसे अच्छा रिटर्न मिले, पोस्ट ऑफिस में डाक वितरण के कार्य के अलावा बहुत सारे बेहतरीन सेविंग स्कीम्स है, जिसमें कोई भी नागरिक बिना चिंता के अपना पैसा निवेश कर सकता है।

पोस्ट ऑफिस केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक सरकारी विभाग है, और पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीमों में बहुत अच्छा रिटर्न प्रदान किया जाता है, जिसमें से एक है, किसान विकास पत्र योजना इस योजना को KVP स्कीम के नाम से भी जाना जाता है, इस स्कीम में पैसा निवेश करने पर 115 महीने यानी की 9.5 साल में आपका पैसा डबल हो जाता है, जिससे इस स्कीम को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

इतने सालों में दुगुना होगा पैसा

किसान विकास पत्र योजना सरकार द्वारा पहले किसानों के लिए शुरु की गयी थी लेकिन अब इसमें सभी नागरिक निवेश कर सकते है, और अच्छा रिटर्न पा सकते है, यदि आप भी इस योजना में निवेश शुरु करना चाहते है, तो आपको इस योजना में 115 महीने यानी की 9 साल 7 महीने के लिए पैसे जमा करने होंगे, पर आपको इसमें पैसे एक साथ निवेश करने होंगे, यदि आप 1 लाख रुपए जमा करते है, तो 115 महीने बाद आप 2 लाख रुपए मिलेंगे, और अगर आप इस योजना में 5 लाख रुपए निवेश करते है, तो आपको 10 लाख रुपए मिलेंगे, ऐसे ही कम से कम आप 1,000 रुपए का निवेश कर सकते है, और आप इसमें 50,000 हजार रुपए का निवेश करते है, या फिर 50,000 रुपए से ज्यादा का निवेश करते है, तो आपको पैन कार्ड देना होगा।

ऐसे खुलवा सकते है किसान विकास पत्र योजना हेतु खाता

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी जरूरी है, इसके साथ ही यह खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में जा कर केवीपी फॉर्म लेकर उसे भरकर जमा कर सकते है, आप जितने रुपए निवेश करना चाहते है, आपको उतने ही रुपए उसी समय देने है, अभी के समय में डाकघर की किसान विकास पत्र योजना में 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

21000 रुपये हो सकता है न्यूनतम वेतन लिमिट, जानें इसके फायदे-

समय से पहले निकासी की सुविधा

किसान विकास पत्र योजना में यदि कोई व्यक्ति खाता खुलवाता है, तो वह व्यक्ति 115 महीने तक पैसे नहीं निकाल सकता लेकिन जब किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो 2 साल 6 महीने के बाद खाता बंद करके आप अपना पैसा निकल सकते है।

यदि आप भी किसान विकास पत्र योजना का लाभ लेना चाहते है तो अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में जा कर आवेदन कर सकते है, और किसान विकास पत्र योजना का लाभ उठा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button