रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में भाजपा अभी से जुट चुकी है । चुनाव की रणनीति को लेकर दो दिनों तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक चली। बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ कई कैबिनेट मंत्री और संगठन के नेता भी शामिल रहे ।
दो दिनों तक चली इस बैठक में प्रथम दिन बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई, तो वहीं दूसरे दिन रायपुर और दुर्ग संभाग के मोर्चा और मंडल के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए ।
बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा में जो जीत हुई है उसी क्रम को आगे भी बढ़ाना है । नितिन नबीन ने अपने पार्टी के नेताओं से कहा कि जो योजना सरकार महिलाओं और युवाओं के साथ किसानों के लिए चला रही है, उसको जनता को बताना है ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है और इसका फायदा चुनाव में अवश्य मिलेगा । विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं के साथ किसानों को मिल रहा है और सरकार निकायों के साथ पंचायतों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।
प्रदेश प्रभारी किरण सिंह देव ने सदस्यता अभियान को लेकर खुशी जताते कहा कि हमारी पार्टी को जितना लक्ष्य छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय संगठन ने दिया था उससे ज्यादा हमारी पार्टी ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया है । किरण सिंह देव ने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत के चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है इसलिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं ।
बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के साथ सीएम, प्रदेश प्रभारी और दोनों उपमुख्यमंत्रियों की अलग से भी बैठक हुई । बैठक में चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण रणनीतियां बनाई गई ।