रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 02 दिसम्बर को मंत्रिपरिषद की बैठक आहूत की गई है। यह बैठक अपरान्ह 03 बजे से नया रायपुर महानदी मंत्रालय भवन में होगी।
इस कैबिनेट में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। चर्चा है कि इस कैबिनेट में निकाय चुनाव से जुड़े कुछ अहम फैसले लिये जा सकते हैं। छह दिन के भीतर ये दूसरी कैबिनेट बैठक हो रही है। इससे पहले 26 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी।