शादीशुदा महिला से अवैध संबंध रखना युवक को पड़ गया भारी, समाज ने लगाया जुर्माना, युवक ने लगा ली फांसी
जशपुर। जशपूर जिले के सन्ना थाना इलाके के गाड़ाकोना गांव में एक युवक ने फांसी लगा ली. बताया गया कि समाज की ओर लगाए गए भारी-भरकम दंड (जुर्माना) से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उसने रकम वापसी की गुहार लगाई थी. कोई सुनवाई नहीं होने के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, यादव समाज के युवक का प्रेम-प्रसंग एक शादीशुदा महिला के साथ चल रहा था, समाज के लोगों को इसकी भनक लगने पर बैठक हुई. बैठक में समाज के नेताओं ने युवक पर दो लाख रुपए का अर्थदंड लगा दिया.
इसी के चलते युवक परेशान था। उसने अपने रकम की वापसी को लेकर फेसबुक पर भी पोस्ट किया था। रकम वापसी को लेकर कही से कोई पहल नहीं होने के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला अब पुलिस तक पहुंचा गया है।