छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर की साइंस कॉलेज चौपाटी होगी शिफ्ट

रायपुर। साइंस कालेज मैदान के पास बनाई गई चौपाटी को अब बंद कर वहां से आमानाका ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट किया जा रहा है। रायपुर स्मार्ट सिटी ने चौपाटी का ठेका लेने वाली एजेंसी को को आज रात तक दुकाने शिफ्ट करने कहा गया है।

इससे पहले सोमवार को कुछ वेंडरों को शिफ्ट किया गया था। वहीं बाकी बची दुकानों की शिफ्टिंग की तैयारी चर रही है। गौरतलब है कि जिस समय चौपाटी का निर्माण कार्य चल रहा था। भाजपा नेता राजेश मूणत में अनिश्चित कालीन आंदोलन किया था।

दुकाने हटाने को लेकर यह मामल हाई कोर्ट तक भी गया था। तब रायपुर स्मार्ट सिटी ने फरवरी में चौपाटी का ठेका लेने वाली एजेंसी गुरु हरकिशन होटल एंड रिसार्ट का ठेका निरस्त कर दिया था। इसके खिलाफ ठेका एजेंसी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोई ने इस मामले में सुनवाई के बाद दोनों पक्ष यानी नगर निगम और ठेका एजेंसी को मिलकर बीच का रास्ता निकालने का आदेश दिया था।

कोर्ट के आदेश के बाद दोनों पक्षों ने मिलकर यह तय किया कि साइंस कालेज चौपाटी में ट्रैफिक, बच्चों की सुरक्षा, पढ़ाई के वातावरण आदि बातों को ध्यान में रखते हुए चौपाटी का शिफ्ट करना ही ठीक है। सही जगह के रूप में आमानाका वेंडिंग जोन का सही पाया गया। यहां पर वही सब सुविधाएं दी जाएं, जो साइंस कालेज में बनाई गई हैं। इसी शर्त पर ठेका एजेंसी शिफ्टिंग के लिए राजी हुई है।

बिजली, पानी आदि कुछ भी नहीं

साइंस कालेज चौपाटी के वेंडरों का कहना है कि शनिवार को नगर निगम के अधिकारी आए और सोमवार तक दुकानों को आमानाका ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट करने का अल्टीमेटम दे दिया। वहां जाकर देखा तो कुछ भी सुविधा नहीं है। बिजली, पानी आदि कुछ भी नहीं है। सोमवार को चार वेंडरों को वहां शिफ्ट भी कर दिया गया। हमें मंगलवार तक का समय दिया गया है। नहीं जाने पर बोल रहे हैं कि निगम वाले जबर्दस्ती शिफ्ट कर देंगे।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने किया था विरोध

कांग्रेस की सरकार में रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने साइंस कॉलेज चौपाटी का प्रस्ताव पास करवाकर वहां वेंडरों को दुकानें आवंटित की थी। उनका कहना था कि सड़क पर ठेले लगाने की वजह से जीई रोड में जाम लगता है। उस समय उनसे चुनाव हारे पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इसका विरोध किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button