गूगल मैप के शॉर्टकट मार्ग पर चल रहे तीन युवकों की कार नहर में गिरी
बरेली। बरेली में एक बार फिर गूगल मैप की वजह से बड़ा हादसा होते-होते बचा। कोहरे के कारण गूगल मैप के द्वारा दिखाए गए शॉर्टकट मार्ग पर चल रहे तीन युवकों की कार नहर में गिर गई। हालांकि, गनीमत रही कि कार में सवार सभी व्यक्तियों को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।
यह घटना सोमवार रात करीब तीन बजे हुई, जब कानपुर के औरैया निवासी दिव्यांशु और उसके दो दोस्त गूगल मैप का उपयोग करते हुए पीलीभीत जा रहे थे। कोहरे की वजह से मार्ग पर दिशा-निर्देशों को सही से देख पाना मुश्किल हो रहा था, इस कारण उन्होंने गूगल मैप से शॉर्टकट रास्ता लिया। गूगल मैप ने उन्हें इज्जतनगर क्षेत्र में कलापुर पुलिया के पास एक शॉर्टकट दिखाया, जिससे वे नहर वाले रास्ते पर मुड़ गए। लेकिन जैसे ही वे ग्राम बरकापुर तिराहा के पास पहुंचे, सड़क का कटान हो गया और कार नहर में पलट गई। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था और कार की गति भी ज्यादा नहीं थी, जिससे किसी को भी चोट नहीं आई।
कार में फंसे युवकों ने स्वयं कार को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली, तो उन्होंने यूपी 112 पर कॉल किया। पुलिस ने क्रेन भेजकर कार को नहर से बाहर निकाला।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
यह कोई पहली बार नहीं है जब गूगल मैप की वजह से कोई हादसा हुआ हो। 24 नवंबर को बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में एक और घटना हुई थी, जब तीन युवक गूगल मैप के अनुसार एक अधूरे पुल से कार निकालने की कोशिश कर रहे थे, और कार पुल से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीनों युवकों की मौत हो गई थी।
इसके बाद पुलिस ने गूगल को नोटिस भेजकर इस मामले में जवाब मांगा था। गूगल मैप का उपयोग करते समय शॉर्टकट दिखाना और मार्ग को सही तरीके से निर्धारित करना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि गूगल मैप द्वारा दिखाए गए रास्तों का उपयोग करते समय यात्री को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी तरह के अव्यवस्थित मार्ग पर न जाने का निर्णय लेना चाहिए।