सैक्स वकर्स से अवैध वसूली पर ऑडियो क्लिप सामने आने पर चौकी प्रभारी लाइन अटैच, 23 पुलिसकर्मियों का तबादला
बिलासपुर: बिलासपुर जिले के मोपका चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गंभीर आरोपों के चलते लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही, एक थाना प्रभारी के अलावा 23 पुलिसकर्मियों का तबादला भी किया गया है। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब मोपका चौकी में पिछले महीने सैक्स रैकेट के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की थी।
इस छापेमारी में नेपाल और पश्चिम बंगाल की कई लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि चौकी प्रभारी और एसआई रामनरेश यादव ने इस रैकेट से पैसे की मांग की थी, जिससे मामला और भी संगीन हो गया। इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक को एक ऑडियो क्लिप भी प्राप्त हुआ, जिसमें यह दावा किया गया था कि चौकी प्रभारी और एसआई ने रैकेट संचालकों से अवैध वसूली की थी।
इस आरोपों के बाद, एसपी रजनेश सिंह ने एसआई यादव को दफ्तर बुलाकर पूछताछ की, लेकिन यादव ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके चलते एसपी ने उन्हें मोपका चौकी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया। इसके अलावा, पुलिस विभाग ने अन्य कई पुलिसकर्मियों के भी तबादले के आदेश जारी किए हैं, ताकि विभागीय कार्यवाही को सही दिशा में चलाया जा सके।