दोस्त निकला दुश्मन: दोस्तों के साथ मिलकर रची अपहरण की साजिश, 2 लाख की फिरौती की माँग
भोपाल। राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय संदीप प्रजापति का अपहरण कर परिजनों से फिरौती मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता कोई और नहीं बल्कि संदीप का ही दोस्त अवकेश है। अवकेश ने संदीप को तीन दिन पहले फोन कर धोखे से एमपी नगर तरफ बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। अब आरोपी फिरौती मांग रहा हैं।
आरोपी ने फोन पर संदीप की बहन वंदना को एक लाख रुपए फिरौती के लिए धमकाया हैं। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह नागपुर से बोल रहे हैं अगर संदीप को सही सलामत चाहते हैं तो 1 लाख रुपए का बंदोबस्त करें उसके बाद संदीप के पिता सुरेश ने छोला मंदिर थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर संदीप की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस की 2 टीमें नागपुर और मुरैना के सबलगढ़ के लिए भी रवाना हुई है।
जहां संदीप की तलाशी की जा रही है। टीआई सुरेश नागर ने बताया कि फरियादी सूरज प्रजापति ने अपने बेटे के गुमशुदा होने का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन उसके अगले दिन उनकी बेटी वंदना के मोबाइल पर फिरौती के लिए फोन आया उसमे किडनैपर ने 1 लाख रुपए मांगे साथ ही समय पर पैसे नहीं देने के एवज में जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इसके बाद मामले में अपहरण की धाराओं में बढ़ोतरी की है। उसके बाद संदीप की दस्तयाबी के लिए दो टीमों को नागपुर और मुरैना भी रवाना किया गया है।