नेशनल/इंटरनेशनल

अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर…:100 करोड़ रुपए से मछली घर की जमीन पर बनेगा एग्जिबिशन एरिया, बिजनेस सेंटर

भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे (केबीटी) अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को विश्व स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 99.38 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। केंद्र से मिली राशि से केबीटी कन्वेंशन सेंटर में हॉल, देश की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एग्जीबिशन एरिया, बिजनेस सेंटर सहित आधुनिक तकनीक से युक्त सर्व सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

एमआईसीई की कैटेगरी (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन्स) के मानकों के अनुरूप कन्वेंशन सेंटर को अपग्रेड कर विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जाएगा। मीडिया सेंटर व बिजनेस सेंटर भी बनेंगे। करीब 3 साल पहले मिंटो हॉल का नाम बदला गया था। इसकी नींव 113 साल पहले वर्ष 1911 में रखी गई थी। मिंटो हॉल मप्र के बनने से लेकर पहली सरकार के गठन तक का साक्षी रहा है।

पहली सरकार ने शपथ इसी हॉल में लिया था। इस भवन की खूबसूरती देखते ही बनती है। पुरानी विधानसभा रहे मिंटो हॉल में कई सेलिब्रिटी आ चुके हैं और इसकी खूबसूरती की तारीफ में कसीदे गढ़ चुके हैं। सरकार इसके हॉल में विभिन्न आयोजन करती है। यही हॉल अब कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जा रहा है और अब विश्व स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button