रक्तदान कराने वाले समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजन

हेमन्त कुमार साहू,
किरंदुल :बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार किरंदुल के संयुक्त तत्वाधान में राघव मंदिर परिषद में,मरीजों को अपना बहुमूल्य रक्त देकर उनकी जिंदगी बचाने वाले रक्तदाता को सम्मानित करने के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में 300 रक्तदाता को सम्मान एवं समृति चिन्ह प्रदान किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरँदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव शाही,महाप्रबंधक उत्पादन आर राजा कुमार, महाप्रबंधक एएम /एनएस किरंदुल बाय व्ही राघवलु डॉक्टर एम वी लाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी। परियोजना अस्पताल, एस सुब्रमण्यम महाप्रबंधक विद्युत एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष जीतेन्द्र ठाकरे। उपमहाप्रबंधक मैकेनिक के द्वारा दीप प्रज्वल कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रक्तदान के महत्व के बारे में अपनी विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर समारोह के संचालक एवं श्रम संगठन इंटक के सचिव ए.के.सिंह के द्वारा लोक कल्याण, परमार्थ मानव सेवा, स्वास्थ्य हित के सकारात्मक उद्देश्यों को चरितार्थ करते हुए बैलाडीला क्षेत्र के अंतर्गत रक्तदान दाताओं ने डेंगू जैसे जानलेवा बीमारियों एवं अन्य गंभीर से पीड़ित जरुरतमंदो को रक्तदान कर अति प्रसंसनीय परोपकारी,नेक एवं पुण्य कार्य करते हुए सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन किया,ऐसे उत्कर्ष मानव समाज सेवकों को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार। किरंदुल के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की नगर वासियो ने प्रशंसा की। निश्चित रूप से उनके इस प्रयास से रक्तदान करने के लिए लोग प्रेरित होंगे