छत्तीसगढ़
शोक सन्देश

भैंसा / करमा ज्ञात हो की ग्राम करमा की तुलसी धुरंधर का आज आकस्मिक निधन हो गया जिनका दाह संस्कार निज ग्राम करमा में सम्पन्न हुआ हम उसकी आत्मा शांति हेतु भक्तवत्सल भगवान से श्री चरणों की कामना करते है।
आप नंदकुमार, लेखराम, टूकेश्वर धुरंधर की माता थी, भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित
नोट: जिस किसी भी स्नेहिजन को आमंत्रण न मिला हो वो इसे ही आमंत्रण मानकर कार्यक्रम में उपस्थित होकर मृतआत्मा की शांति की कामना करें।