बिलासपुर
वनरक्षक भर्ती के दौरान जवान के खाने में मिला जिंदा कीड़ा
बिलासपुर। बिलासपुर में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। बहतराई स्टेडियम में चल रही भर्ती प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी में तैनात जवानों को परोसे गए खाने में जिंदा कीड़े पाए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जवानों ने खराब खाने की शिकायत की है, लेकिन अब तक किसी अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। छत्तीसगढ़ में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर पहले ही सवाल उठ रहे थे, और इस घटना ने भर्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।