दुर्ग। जिले से अभी अभी हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां शनिवार देर शाम भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, और जंगल में जा घुसी, हादसा इतना भयंकर था कि सामने बैठे एक युवक और युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीँ एक युवक और युवती भी गंभीर रूप से घायल हुए है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पंहुचा दिया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला भट्ठी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दो युवकों में से एक युवक का नाम सुरेंद्र है, वहीं एक युवती का नाम दीपिका कौर है। चारों कार में सवार होकर आ रहे थे, तभी तेज रफ़्तार होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, और जंगल की ओर जाकर रुक गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की इस हादसे में दो लोगों ने अपनी जान गवा दी।