रवि कुमार तिवारी,
खरोरा। सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर रविशंकर वर्मा के खरोरा पहुँचने पर खरोरा के युवाओं व्दारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों सीजीपीएससी 2023 का फ़ाइनल रिज़ल्ट जारी किया गया। इसमें बलौदाबाजार ज़िला अंतर्गत पलारी विकासखंड के ग्राम कोसमंदी के रहने वाले रविशंकर वर्मा ने टॉप किया। वर्तमान में रविशंकर वर्मा बैकुंठपुर में ज़िला रोज़गार अधिकारी के रूप पदस्थ हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिर से सिविल सर्विस की तैयारी की और इस बार उन्हें टॉप 10 की सुची में पहला स्थान प्राप्त हुआ। रविशंकर वर्मा अब डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवा देंगे। कई प्रयासों के बाद रविशंकर वर्मा को मिली ये बड़ी सफलता युवाओं के एक मिसाल है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर पहली बार अपने गृह ग्राम कोसमंदी को निकले रविशंकर वर्मा का आज खरोरा पहुँचने पर खरोरा के युवाओं व्दारा गर्मजोशी से स्वागत किया इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, पार्षद तोरण ठाकुर, भाजपा नेता विकास ठाकुर, मदन देवांगन, कुंदन वर्मा, बलदीप सिंग आहूजा, आकाश मनहरे, चंदन पाण्डेय, जानी डहरीया, शिवम साहू, देव देवांगन, गणेश देवांगन, तामेश्वर मरकाम, जनार्दन सुर्यवंशी, चंद्रशेखर साहू, विष्णु धीवर, पिंटू सायतोडे, प्रशांत देवांगन, साहिल कुमार, ईश्वर धीवर, महावीर साहू, तोकेश वर्मा, बादल विश्वकर्मा, प्रियांशु देवांगन, दुष्यंत साहू आदि लोग शामिल थे।