
कोरबा। जिले की सरकारी शराब दुकानों में बिक रही शराब की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे है। भैरोताल स्थित देसी शराब दुकान में बिक रही शराब में लोगों ने मिलावट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बोतल से ना ही बू और रही है और ना ही नशा चढ़ रहा है। उन्होंने शराब का स्वाद पानी जैसा होने की बात कही है। इस मामले में उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
कोरबा जिले की शराब दुकानों में मिलावट का खेल एक बार फिर से शुरु हो गया है। शराब दुकान के कर्मचारी शराब में मिलावट कर लोगों को धोखा देने का काम कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सुराकछार स्थित भैरोताल शराब दुकान में सामने आया है जहां बैठकर शराब पी रहे शराबियों ने शराब में पानी मिलाने का आरोप लगाया है। मौके पर बैठकर शराब पी रहे कुछ लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि बोतल से ना तो बू आ रही है और ना ही नशा चढ़ रहा है। वहीं शराब का स्वाद भी पानी जैसा लग रहा है। जिस तरह से शराब में मिलावट की जा रही है उससे मदिरा प्रेमी काफी आक्रोशित है। बताया जा रहा है,कि जिले की और भी कई शराब दुकानों में मिलावट का खेल चल रहा है। इस दिशा में शासन और प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है। शराब बेचकर सरकार मोटा मुनाफा तो कमा रही है लेकिन शराब में मिलावट कर उनके साथ धोखा किया जा रहा है।