रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, आत्महत्या की आशंका
बालोद: कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीतराई गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली है। युवक की पहचान बड़गांव निवासी थानसिंह के रूप में हुई है। शव के कई हिस्सों में चोटें आई हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि युवक ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुआ होगा। मृतक के शव को ट्रैक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि, पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। कोतवाली थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृतक के परिवार वालों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि मामले की सही जानकारी मिल सके। अभी तक की जांच में किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रही है। यह घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।