कांकेर
हॉस्टल की छत से गिरी छात्रा: नाजुक हालत में पहुंचाया गया हॉस्पिटल
कांकेर। प्रयास आवासीय विद्यालय में एक गंभीर हादसा सामने आया है। कक्षा 11वीं की छात्रा करिश्मा दूसरी मंजिल से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्रा छत पर कपड़े सुखाने के दौरान फिसलकर नीचे गिर गई। गिरने से छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
छात्रा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। इस घटना के बाद प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन से स्थिति को लेकर जवाबदेही और जांच की मांग की जा रही है। छात्रा के परिवार और सहपाठियों में चिंता का माहौल है।