ट्रक ने युवक को रौंदा, सड़क पर हुए चार टुकड़े, पॉलीथीन में ले जाना पड़ा…

ग्वालियर। ग्वालियर के इंदरगंज में बारात से लाइट लेकर लौट रहे शख्स को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे शव के चार टुकड़े हो गए। पुलिस को पॉलीथिन में रखकर शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा। बताया जाता है कि 12 घंटे के अंदर शहर में तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसे इंदरगंज, बहोड़ापुर और घाटीगांव इलाके में हुए हैं। तीनों ही हादसों में चालक की लापरवाही सामने आ रही है। इंदरगंज थाने के सामने युवक के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया। वहीं, घाटीगांव और बहोड़ापुर में बाइक सवारों को तेज रफ्तार वाहनों ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया मृतक की शिनाख्त मुल्ला 50 वर्ष के रूप में हुई है। वह राजेंद्र बैंड में काम कर रहा था। शनिवार रात वह विक्की फैक्ट्री स्थित एक बारात के लिए पहुंचा था। आरोपी ट्रक ड्राइवर जीतेंद्र दोहरे को पकड़ लिया है। वह गेहूं से भरा ट्रक दिल्ली से दतिया ले जा रहा था। रास्ते में कुछ और सामान भरने के लिए वह इंदरगंज आया था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। मुल्ला के साथ चल रहे अमन प्रजापति ने बताया कि बारात खत्म होने के बाद विक्की फैक्ट्री से पैदल ही लाइट लेकर आ रहे थे। ढाई घंटे में वे इंदरगंज तक पहुंचे थे। छप्पर वाला पुल स्थित गोदाम पर पहुंचते, उससे पहले ही यह हादसा हो गया।