रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन इलाके में दिनदहाड़े गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। बुधवार को जमीन का सीमांकन के दौरान विवाद होने पर आरोपी ने अपने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी को दबोच लिया है। रायपुर में लगातार बढ़ रही अपराध के बीच एसएसपी डॉ. संतोष सिंह के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थाना अंतर्गत रवि नगर की रहने वाली फजिया मेमन की जमीन रवि नगर रोड पर स्थित है। आज बुधवार को जमीन का सीमांकन होना था। इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह फजिया मेमन और हरदयाल के बीच विवाद हुआ। इस बीच फजिया के जमीन में लगा हुआ ताला तोड़कर हरदयाल ने अपना ताला लगा दिया और अपनी जमीन बताने लगा।
वहीं, जमीन पर अपने अपने दावे को लेकर विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत भी आ गई। इस बीच फजिया के पक्ष वालों को भगाने के लिए हरदयाल ने अपने लायसेंसी बंदूक से मौके पर हवाई फायरिंग कर दिया। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरदयाल को गिरफ्तार कर लिया है।
फायरिंग करने वाले आरोपी ने किया जमीन का दावा
पुलिस ने बताया कि आरोपी हरदयाल का कहना है कि जमीन दो भाइयों की है। उसके भाई ने अपने जमीन का हिस्सा बेचा होगा, लेकिन उसने अपनी जमीन नहीं बेची है। उसने जमीन के बाउंड्रीवाल के गेट में ताला बंद किया था, जिसे फजिया ने तोड़ दिया था।
हालाकि दूसरे पक्ष के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हरदयाल को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है। आरोपी के पास से दो नली वाली बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान पटवारी और कुछ सरकारी कर्मचारी भी सीमांकन के लिए मौजूद थे। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।