साइबर ठगी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता: झारखंड के आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख का सामान बरामद…
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सदस्य झारखंड के देवधर जिले से हैं, जिन्होंने मनेन्द्रगढ़ के एक व्यक्ति के खाते से धोखाधड़ी कर करीब 1 लाख 99 हजार रुपए की रकम निकाल ली थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख रुपये मूल्य के सामान जब्त किए हैं, जिनमें एप्पल के मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स शामिल हैं।
मामला तब सामने आया जब मनेन्द्रगढ़ के मौहरापारा निवासी वसीम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके खुद को जिओ कंपनी का प्रतिनिधि बताया और ओटीपी की मांग की। वसीम ने ओटीपी देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि अगर ओटीपी नहीं दिया गया तो उनका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद वसीम का नेटवर्क बंद हो गया और बाद में उनके बैंक खाते से धोखे से 1 लाख 99 हजार रुपए की रकम निकाल ली गई।
इस घटना के बाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक टीम बनाई और जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि यह गिरोह झारखंड के देवधर जिले का है और यह गिरोह कई अन्य राज्यों में भी साइबर अपराधों को अंजाम दे चुका था। आरोपियों की पहचान मिथलेश कुमार दास, सत्यानंद कुमार दास, रिनाल कुमार दास, संतोष कुमार दास और कुंदर कुमार दास के रूप में हुई है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सामान और बैंक कार्ड्स जब्त किए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी साइबर अपराधों में शामिल रहा है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।