धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक एनएसएस कैंप में शामिल छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। खम्हरिया गांव में आयोजित इस कैंप में 50 छात्राओं ने भाग लिया था, जिनमें से 10 की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें शरीर में अकड़न, बेहोशी और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें नगरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि यह घटना 12 दिसंबर की रात की है, जब कैंप में भाग ले रही एक-दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने इसे हल्के में लिया और तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया। लेकिन जैसे-जैसे छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 13 दिसंबर की रात सभी बीमार छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नगरी के बीएमओ डॉ. एके नेताम ने बताया कि छात्राओं के शरीर में अकड़न और अन्य लक्षण ठंड के कारण हाइपोथर्मिया (सर्दी से शरीर का तापमान गिरना) के कारण हैं।
साथ ही, छात्राओं के शुगर लेवल में वृद्धि भी पाई गई है। कुछ छात्राओं को बुखार भी है, और नींद की कमी से भी इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। फिलहाल, सभी छात्राओं का इलाज जारी है और डॉक्टरों ने बताया है कि सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं। इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा और सतर्कता की अहमियत को उजागर किया है, खासकर जब एनएसएस जैसे कैंप में बड़ी संख्या में छात्राएं भाग ले रही हों।