ज़ख़्मी मासूम बच्ची की माँ ने दिखाई हिम्मत, तेंदुए को पकड़ने में मिली सफलता
गरियाबंद। ग्राम बारूका में सोमवार दिन दहाड़े एक युवक और मासूम बच्ची पर हमला करने वाले तेंदुए को ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए आख़िर कर पकड़ लिया दो बड़ी घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया था तीसरी घटना को अंजाम देने के पहले ही भय के साये से बाहर आते ही ज़ख़्मी मासूम बच्ची की माँ ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की और ग्रामीणों की मदद से वो सफ़ल रही जानकारी के मुताबिक़ दो लोगों के ऊपर हमला करने के बाद तेंदुआ बच्ची के घर के पास ही विचरण कर रहा था जैसे ही तेंदुआ घर के पास आया बच्ची की माँ ने वॉलीवाल खेल में उपयोग में की जाने वाली नेट के ज़रिए तेंदुए को फंदे में फसाया जैसे ही तेंदुआ नेट के फंदे में फसा अन्य ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद वन अमले को सूचना दी गई वही वन मंडल अधिकारी लक्ष्मण सिंह एसडीओ मनोज चंद्रकार और रेंजर भी मौके पर पहुचे है, पुलिस और वन अमले की टीम ने आस पास के क्षेत्र में घेराबंदी की जिसके बाद तेंदुआ को पड़कने बड़ी जाली मंगवाई गई करीब आधे घंटे के मशक़्क़त के बाद वन अमले ने नेट की जाल में पकड़ाये तेंदुए को लोहे की मजबूत जाली में शिफ्ट करने की तैयारी में है , इधर घटना के बाद जहाँ सुबह ग्राम बारुका में दहसत का मौहाल था वही जैसे तेंदुआ पकड़ा में आया अब ग्रामीण दहशत से बाहर आकर तेंदुए को पकड़ने में हिम्मत दिखाने वाली महिला और युवकों की ग्रामीण सरहाना कर रहे है।