‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल के समय ‘गायब’ रहे भाजपा के 20 से ज्यादा सांसद, बताना होगा..संसद में मौजूद क्यों नहीं थे?
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले विधेयक को विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच मंगलवार को निचले सदन में पेश किया।
एक देश एक चुनाव बिल पर लोकसभा में कुल 467 वोट डाले गए। इनमें बिल के समर्थन में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े हैं। जिसके बाद बिल पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा दिया है।
बता दें कि लोकसभा में बीजेपी के जो सांसद आज इस बिल की पेशी के समय मौजूद नहीं थे, पार्टी अब उनको नोटिस भेजेगी। दरअसल बीजेपी ने आज अपने लोकसभा सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हीप भी जारी किया था।
BJP ने यह फैसला वोटिंग के दौरान पड़े वोटों को देखते हुए लिया है। वहीं बिल के पेश होने के दौरान सिर्फ 269 मत ही समर्थन में पड़े। इस बाबत बीजेपी सूत्रों की मानें तो, पार्टी अब उन सांसदों को चिह्नित कर रही है, जो सदन में मौजूद नहीं थे। ऐसे सभी सांसदों को पार्टी नोटिस भेजकर पूछेगी कि आखिर आप संसद में मौजूद क्यों नहीं थे?
कांग्रेस ने भी जारी किया था व्हीप
बता दें कि, कांग्रेस ने भी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने के मद्देनजर अपने सांसदों को व्हिप जारी कर मंगलवार को सदन में उपस्थित रहने को कहा था। इस बाबत कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया, जिसमें मंगलवार की ‘‘महत्वपूर्ण कार्यवाही” के लिए सदन में उनकी उपस्थिति अनिवार्य की गई थी।