नाली निर्माण कार्य प्रारम्भ आज पूजन किया गया- अनिल सोनी
खरोरा। नगर पंचायत खरोरा के वार्ड क्रमांक 07 के वार्ड वासियों ने नाली से पानी निकासी की समस्या की शिकायत विगत कई वर्षो से शिकायत करते आ रहे थे उक्त समस्या के समाधान के लिए वार्ड पार्षद तोरन ठाकुर के द्वारा लगातार प्रयास किया गया, उक्त समस्या को नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी ने भी गंभीरता से लिया तथा विधायक अनुज शर्मा के सहमति से लगभग 14 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई उक्त स्वीकृत राशि से बनने वाली नाली निर्माण कार्य प्रारम्भ करने वार्ड के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में नाली निर्माण कार्य प्रारम्भ करने पूजन किया गया उक्त अवसर पर नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी, पार्षद तोरन ठाकुर, डाक्टर विनायक सिंह ठाकुर, रामखिलावन पाटकर, विकास ठाकुर, बुधराम देवांगन, तेज राम सेन, जय प्रकाश वर्मा, उमेदा देवांगन, संजू सेन, बिल्लू यादव, रामभरोस धिवर उपस्थित रहे अध्यक्ष अनिल सोनी द्वारा इस कार्य हेतु प्रदेश सरकार में विष्णु के सुशासन को धन्यवाद प्रेषित किया गया जहां कुछ ही समय में नगर पंचायत का चुनाव होना है जिसमें यह विकास कार्य का पूर्ण होना बीजेपी सरकार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।