गरियाबंद। राजधानी रायपुर में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर जांच एजेंसी ईडी ने दबिश दी है। रायपुर के मौदहा पारा निवास स्थान पर सुबह-सुबह टीम ने छापा मारा है।
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह 6 बजे गरियाबंद जिले के मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के घर पर छापा मारा। ईडी की टीम 10 से ज्यादा वाहनों के साथ छापे के लिए मौके पर पहुंची। यह कार्रवाई इकबाल मेमन के बेटे गुलाम मेमन द्वारा पिछले एक साल में मैनपुर में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने के आरोपों के तहत की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले जाड़ापदर क्षेत्र में एक राइस मिल का निर्माण किया गया था, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया था। आरोप है कि यह मिल इकबाल मेमन के बेटे गुलाम द्वारा बनाई जा रही थी। इसके बाद, ग्रामीणों ने ईडी के पास एक लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि गुलाम मेमन बेरोजगार है, लेकिन उसने पिछले डेढ़ साल में मैनपुर में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है। शिकायत में गुलाम को चर्चित अनवर ढेबर का मौसेरा भाई बताया गया था।
सभी आरोपों की जांच के बाद ईडी ने आज सुबह इस मामले में छापामार कार्रवाई शुरू की है, जिससे इलाके में हलचल मच गई है। इस मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर के करीबियों पर ED की टीम के दबिश के बाद कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है ।