आरंगछत्तीसगढ़

चढ़ावा के बाद भी आरंग जनपद के इंजीनियर समय पर नहीं कर रहे हैं मूल्यांकन, सरपंचों में भारी आक्रोश.. 

आरंग। सरपंचों का कार्यकाल कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है इसीलिए हर सरपंच चाहता है कि उनके द्वारा किए गए कार्यों की मूल्यांकन सत्यापन होकर उनका बकाया राशि मिल जाए, परंतु आरंग जनपद पंचायत में एक अलग ही कहानी चल रही है, यहां के इंजीनियरों का तेवर ऐसा बड़ा हुआ है कि नाप किए हुए एक से डेढ़ महीना बीत गए हैं लेकिन उनका मूल्यांकन कर अभी तक सत्यापन के लिए नहीं भेज पा रहे हैं। बॉलीवुड के दामिनी फिल्म जैसे तारीख पर तारीख दे रहे हैं ऐसा भी नहीं है कि चढ़ावा न मिला हो बाकायदा चढ़ावा मिलने के बाद भी उनको घुमाया जा रहा है, वहीं कई इंजीनियर का डिमांड भी काफी बड़ा बड़ा चल रहा है, सरपंचों को जाते जाते जितना लुट सको लुट लो वाले नियम अपना रहे हैं, यह एक इंजीनियर की नहीं आरंग के प्राय हर इंजीनियर की कहानी है और इसका मुक्त भोगी प्रायः हर सरपंच है। मूल्यांकन में देरी होने से ट्रेडर्स लोगों का दबाव सरपंचों के ऊपर काफी बढ़ गया है क्योंकि ट्रेडर्स को भी चिंता खाए जा रही है आचार संहिता लगने के बाद मेरा रकम मिल पाएगा कि नहीं, इस कारण उनका प्रेशर देना भी लाजमी है,जिस कारण सरपंच काफी पदबाव में है और आक्रोशित भी है, अगर ऐसी स्थिति चला रहा तो किसी दिन आक्रोशित सरपंच किसी इंजीनियर के ऊपर कहर बनकर टूट सकता है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button