छत्तीसगढ़दुर्ग

सदन में अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर बवाल, कांग्रेसियों ने जताया आक्रोश, गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन

दुर्ग। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस ने देशभर में इस बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पटेल चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी के विरोध में देश के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

दुर्ग के पटेल चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अमित शाह का पुतला दहन किया। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि  बाबा साहब ने देश को संविधान दिया है। संविधान के रचयिता के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। उन्होंने ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान के महत्व को नहीं मानने वाले लोग समझ भी नहीं सकते हैं। उन्होंने वंचित शोषित और समाज के आवाज देने का काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया था।गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में उपहासास्पद और अपमानजनक तरीके से कहा था कि अम्बेडकर का नाम लेना आजकल फैशन बन गया है, इतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिल जाता, संविधान विरोधी संघियों को यह पता होना चाहिए कि देश के नब्बे फीसदी आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और महिलाओं को जो सम्मान के साथ संवैधानिक अधिकार मिले हैं उसमें बाबा साहेब के महत्वपूर्ण योगदान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button