रायपुर। नवा रायपुर में नया विधानसभा भवन अगले साल जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को नए विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
बैठक में विधायक विश्राम गृह और विधान सभा के अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास निर्माण समिति की बैठक आज विधान सभा परिसर में स्पीकर डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जून तक नया विधानसभा भवन तैयार हो जाएगा। बैठक में विधायक विश्राम गृह के निर्माण पर भी चर्चा हुई और इस दिशा में भी तेजी से कार्रवाई पर जोर दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, विधायकगण, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन एवं विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग, वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।