केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, शराब समझकर लूटने उमड़ी भीड़…
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब रायपुर रोड स्थित पंजाबी ढाबे के पास एक एथेनॉल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर से गिर रहे एथेनॉल को कुछ लोगों ने शराब समझ लिया, जिसके चलते मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और इसे लूटने की कोशिश की।
बता दें कि यह दुर्घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर रोड पर स्थित पंजाबी ढाबे के पास हुई। टैंकर कवर्धा से एथेनॉल भरकर रायपुर जा रहा था, तभी वह जोराताल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। लोग टैंकर से गिर रहे एथेनॉल को शराब समझकर उसे लूटने में जुट गए।
हालांकि, गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना के बाद आग नहीं लगी, वरना यह बड़ा हादसा बन सकता था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लूटपाट कर रहे लोगों को वहां से हटाया।