जीआरपी पुलिस की बड़ी सफलता, 6 गांजा तस्करों के साथ 1 क्विंटल गांजा जप्त
रायपुर
गांजा तस्करों के खिलाफ जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। जीआरपी पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक गांजा के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी गांजा तस्कर समता एक्सप्रेस से रायगढ़ा से रायपुर आए थे। आरोपियों के पास से बड़े-बड़े बैग में गांजा बरामद किया गया है
गिरफ्तार तस्करों में उसमें प्रवीण सिंह पिता संजय सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी जयकारा रोड़ सत्य वाटिका कॉलोनी मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर, अक्षय पाल पिता सुभाष पाल उम्र 10 वर्ष निवासी चादनी गुड़ा थाना मुढारी जिला रायगढ़ा (ओड़िशा), रवि विडिकर पिता सुभाष निडिकर उम्र 25 वर्ष निवासी आर. के. नगर बेहरा कॉलोनी रायगढ़ा थाना रायगढ़ा जिला रायगढ़ा (ओड़िशा), बिज्जु पालका पिता माया पालका उम्र 22 वर्ष निवासी एम. के. राय ब्लाक मुडारी थाना मुडारी जिला रायगढ़ा (ओड़िशा), चीन्नू श्रीराम पिता राजू श्रीराम उम्र 27 वर्ष निवासी मुनपुर गांधीनगर वार्ड न0 7 थाना गुनपुर जिला रायगढ़ा और प्रीतम पिता स्व. रामदीन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पपरेंदा थाना चिल्ला जिला बांदा शामिल है