
रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद अब शातिर चोर पुलिसकर्मियों के भी सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस में तैनात आरक्षक सनत कुमार भारती के अमलीडीह स्थित बरडिया कॉलोनी के घर में चोरों ने धावा बोल दिया और 6 लाख रुपए की चोरी कर ली। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 3 लाख रुपये नकद और 3 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए।
चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है, जहां चोरों ने आरक्षक के सूने मकान को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि आरक्षक अपने परिवार के साथ भाटापारा गया था, उसी समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
चोरियों की घटनाएं-
राजधानी रायपुर में चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। खासकर, पुलिसकर्मियों के मकान भी चोरों के निशाने पर हैं, जिससे पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी के पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।