रायपुर। छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए पुलिस थाने बनाने को लेकर गृह विभाग ने अनुमति दे दी है, जारी आदेश के अनुसार राजधानी रायपुर के राजातालाब नूरानी चौक में पुलिस थाना बनेगा, वहीं महासमुंद जिले में बड़े सजापाली और गढ़फुलझर में नए थाने बनाए जाएंगे।
आदेश में देखें सभी 14 जिलों के इलाके