सिलेंडर के ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
राजनांदगांव। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भवरमरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गैस सिलेण्डर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष, महिला और एक बच्ची शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मलबे से तीन शवों को बरामद किया।
मृतकों की पहचान भागवत सिन्हा 38 वर्ष, तामेशवरी सिन्हा 35 वर्ष और उनकी 3 साल की बेटी भाव्या सिन्हा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घटना शुक्रवार की सुबह की है, जब घर के अंदर तीनों शव पाए गए। भागवत सिन्हा का व्यवसाय किराना दुकान चलाना था, जबकि उनकी पत्नी तामेशवरी एक गृहणी थीं। सभी तीनों के शव एक ही स्थान पर पाए गए। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची हुई है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक एसडीम सहित पुलिस भी मौके पर मौजूद है।