CG WEATHER: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
रायपुर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) रायपुर ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। यह चेतावनी 28 दिसंबर रात 8 बजे जारी की गई है, जो 28 दिसंबर रात 11 बजे तक वैध है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा (कबीरधाम), कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर, सुरगुजा में बारिश होगी। आईएमडी रायपुर ने इन जिलों में विकसित होते बादलों और मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए हल्की बारिश की संभावना जताई है।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश से बचाव के लिए सतर्क रहें और मौसम की स्थिति पर ध्यान दें। इस हल्की बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है, खासकर रबी फसलों के लिए। हालांकि, अचानक मौसम में बदलाव से दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।