क्राइम

परिवार में आपसी विवाद के चलते सनकी पति ने पत्नी, बेटे और परिवार को उतारा मौत के घाट, खुद का भी रेता गला…

डेस्क। गुजरात के सूरत जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की। जिसके बाद चाकू से माता-पिता पर हमला कर युवक ने खुद का गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस हादसे में आरोपी के बेटे और पत्नी की मौत हो गई। वहीं युवक के माता-पिता के साथ खुद भी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है, जहां तीनों का इलाज चल रहा है।

बता दें कि अमरेली के सावरकुंडला के रहने वाले स्मिथ गियानी नाम के व्यक्ति ने अपने परिवार पर चाकू से हमला किया, जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्मिथ ने खुद को भी मारने की कोशिश की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता के बड़े भाई की मौत हो गई थी। समाज के रीति रिवाज के अनुसार बड़े पापा के परिवार को आश्वासन देने परिवार के लोग जाते थे। उस वक्त स्मिथ के परिवार और बड़े पापा के परिवार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

बड़े पापा के परिवार के लोगों ने स्मिथ के परिवार को अपने घर आने से मना कर दिया। यह बात स्मिथ गियानी को खटक गई और वह नाराज रहने लगा और कहता था अब इस दुनिया में हमारा कोई नहीं है और गुस्से में इस वारदात को अंजाम दे दिया। पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक स्मिथ और परिवार के बीच आंतरिक कलह है। ऐसे में पारिवारिक दबाव की वजह उसने ये खौफनाक कदम उठाया। वहीं इस दुखद मामले की पूरी तस्वीर समझने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है माता-पिता के ठीक होने के बाद असली वजह सामने आ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button