
आरंग। चंडीगढ़ में 28 दिसंबर से 2 जनवरी अयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतसोगी डो चैंपियनशिप में आरंग मार्शल आर्ट्स क्लब के चार खिलाड़ियों अखिल कुशवाहा पिता अंजनी कुमार कुशवाहा,मयंक यादव पिता सुनील यादव, वेदांत सोनकर पिता शंभू सोनकर, डागेश्वर साहू पिता अवध राम साहू का चयन आरंग में अयोजित राज्य स्तरीय मतसोगी डो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ मतसोगी डो टीम में हुआ है. आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू ने बताया कि अखिल कुशवाहा इससे पहले भी 2 से 4 नवंबर दिल्ली में अयोजित डी ए वी स्कूल राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम का नेतृत्व कर शानदार प्रदर्शन कर चुका है. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चन्द्राकार, अध्यक्ष अमन साहू, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, सचिव मनीष सोनकर, वरिष्ठ सदस्य आशीष चन्द्राकार, आरंग मार्शल आर्ट्स क्लब से मानसी साहू, लेखराज साहू, नटवर निषाद सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।