कोरबा। जिले के नेशनल हाईवे-130 बी पर लमना के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप घायल हो गया है। वहीं कार में दो लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत अंबिकापुर मार्ग पर लमना के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन काफी तेज रफ्तार में थे जिसके कारण यह हादसा हुआ है। दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर होने के बाद किसी एक वाहन की टैंक फटने से दोनों वाहन में आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।