निगमबोध घाट पर आज होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, पार्थिव देह के साथ वाहन पर राहुल गांधी निगमबोध घाट रवाना, पीएम मोदी-राजनाथ पहुंचेंगे
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार (28 दिसंबर 2024) को दिल्ली के निगमबोध घाट पर दिन में 11:45 बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार का कार्यक्रम गृह मंत्रालय ने जारी किया है. अंतिम संस्कार में भाग लेने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री निगमबोध घाट पहुंचेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण राष्ट्रपति भवन में शनिवार को होने वाली चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी नहीं होगी. यह एक सैन्य परंपरा है. इसमें राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड का एक ग्रुप दूसरे ग्रुप से चार्ज लेता है. यह हर हफ्ते आयोजित की जाती है. पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में पूरे देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा. वहीं केसी वेणुगोपाल ने ये भी कहा है कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री का स्मारक बनाने के लिए जमीन तक नहीं तलाश पाई है. ये देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का उपमान है।
खरगे ने पीएम मोदी के लिखा खत
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार जिस जगह पर हो, वहीं उनका स्मारक बनाया जाए.खरगे ने लिखा, “मनमोहन सिंह एक साधारण बैकग्राउंड से आने वाले और बंटवारे के दर्द का अनुभव करने वाले और अपने दृढ़ संकल्पता के कारण ही वे दुनिया के अग्रणी राजनेताओं में से एक बन गए. इसी के मद्देनजर, मुझे उम्मीद है और भरोसा है कि डॉ. मनमोहन सिंह के राजनीतिक कद के मुताबिक, डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने का उपरोक्त अनुरोध स्वीकार किया जाएगा, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके।