Actor Dilip Shankar: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन, होटल के कमरे में मिला शव, इंडस्ट्री में पसरा मातम….

नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दिलीप शंकर का रविवार सुबह तिरुवनंतपुरम के एक होटल में निधन हो गया। दिलीप, जिन्हें ‘चप्पा कुरिशु’ और ‘नॉर्थ 24 काथम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, होटल के कमरे के फर्श पर मृत पाए गए। होटल कर्मचारियों ने कमरे से दुर्गंध आने के बाद दरवाजा खोलकर देखा तो फर्श पर वे मृत पड़े थे। अभिनेता ने निधन से दो दिन पहले होटल में चेक इन किया था।
पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में किसी साजिश का संकेत नहीं मिला है। हालांकि, उनके आकस्मिक निधन ने मलयालम मनोरंजन जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। अभिनेता को आखिरी बार सीरियल ‘पंचाग्नि’ में चंद्रसेनन के किरदार में देखा गया था। हाल ही में, उन्होंने ‘अम्मायारियाथे’ में अपने किरदार पीटर के लिए भी वाहवाही बटोरीं थी।
‘पंचाग्नि’ की सह-कलाकार सीमा जी नायर ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखा कि उन्होंने कुछ दिन पहले शंकर का फोन मिस कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंकर एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन इसका विवरण अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने मौत के कारण की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से शंकर के प्रशंसकों और इंडस्ट्री में गहरी शोक की लहर है।