बुमराह ने लगाई विकेटों की दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया 49.0 ओवर के बाद 135/6…
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे।
चौथे दिन चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं। उनकी कुल बढ़त भारत पर 240 रन की हो गई है। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया और उन्होंने सातवें विकेट के लिए कप्तान पैट कमिंस के साथ अब तक 44 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है। लाबुशेन 65 रन और कमिंस 21 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके हैं, जबकि सिराज को दो विकेट मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। सैम कोंस्टास (8) बुमराह के शिकार बने। इसके बाद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21) को पवेलियन भेजा। सिराज ने फिर स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सके। इसके बाद बुमराह का कहर देखने को मिला। उन्होंने एक ही ओवर में ट्रेविस हेड (1) और मिचेल मार्श (0) को पवेलियन भेजा। फिर एलेक्स कैरी को बोल्ड किया। कैरी दो रन बना सके।
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका
ऑस्ट्रेलिया को 91 के स्कोर पर छठा झटका लगा। बुमराह कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने चार विकेट ले लिए हैं। सैम कोंस्टास (8) को अपने पहले स्पेल में पवेलियन भेजने के बाद बुमराह ने अपने चौथे स्पेल में एक ही ओवर में ट्रेविस हेड (1) और मिचेल मार्श (0) को आउट किया था। इसके बाद चौथे स्पेल के अपने दूसरे ओवर में उन्होंने एलेक्स कैरी को भी बोल्ड किया। कैरी दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त फिलहाल 196 रन की है।