नेशनल/इंटरनेशनल

नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पीएम रूम के बाहर दोनों पक्षों में जमकर हंगामा…

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थानांतर्गत स्थित जैन कॉलोनी में नवविवाहिता की मौत के बाद भारी लेकर हंगामा हो गया। हमीदिया अस्पताल में पीएम के दौरान महिला के मायके और ससुराल वाले आमने-सामने आ कर आपस में ही उलझ गए। महिला के परिजन ने ससुराल पक्ष पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया। उसी बात पर भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। इधर पुलिस के अनुसार, आरती चतुर्वेदी (27) मूलरूप से बड़ा मलहरा छतरपुर की रहने वाली थी। 22 अप्रैल 2024 को उसकी शादी जैन कॉलोनी लालघाटी निवासी अक्षय दुबे के साथ हुई थी।

अक्षय सिविल इंजीनियर है। आरती के परिजन खेती-किसानी करते हैं। परिजनों का कहना है कि गुरुवार रात मोबाइल पर हुई बातचीत में छोटी बहन को आरती ने बताया था कि उसके जीजा उसे परेशान कर रहे हैं। यह लोग उसे जीने नहीं देंगे। अगले दिन शुक्रवार 27 दिसंबर को आरती की मौत हो गई। सुबह करीब छह बजे ननद ने आरती के भाई रामप्रकाश को कॉल करके इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही भोपाल में रहने वाले आरती के जीजा और अन्य रिश्तेदार उसकी ससुराल पहुंच गए। ससुराल पक्ष का कहना था कि आरती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। क्योंकि छतरपुर से आरती के परिजन भोपाल नहीं पहुंचे थे, इसलिए शनिवार सुबह परिजन के आने के बाद पीएम कराया गया।

पीएम के दौरान आरती के ससुराल और मायके के लोग आपस में एक दूसरे पर आरोप लगाकर झगड़ने लगे। पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। आरती के भाई रामप्रकाश चतुर्वेदी का कहना है कि शादी के समय ससुराल वालों ने 20 लाख रुपए की डिमांड की थी। उस समय 15 लाख दे दिए थे। बाकी 5 लाख के लिए उसके ससुराल के लोग आरती को प्रताड़ित कर रहे थे। आरती की हत्या की गई है, उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजन ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। शुरुआती जांच में फांसी लगाने से महिला की मौत होना सामने आया है। जांच के बाद कार्रवाई तय की जाएगी। मामले की जांच एसीपी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button