नेशनल/इंटरनेशनल
दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा: लैंडिंग के वक्त रनवे से उतरा विमान, 23 यात्रियों की मौत…

डेस्क। दक्षिण कोरिया में 181 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई. विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया जिससे ये बड़ा हादसा हो गया.
रायटर के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर के विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे, यह विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था और लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में है. स्थानीय मीडिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.