
रवि कुमार तिवारी,
तिल्दा। आज दिंनाँक 07/02/25 दिन शुक्रवार को तिल्दा जनपद में निर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम मिलन समारोह का आयोजन रखा गया था जिसने क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित सदस्य उपस्थित हुए इस सभा के माध्यम से जनपद सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी तिल्दा द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया साथ ही पूर्व जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक, राजू शर्मा जिला पंचायत सदस्य रायपुर, अनिल अग्रवाल बीजेपी ग्रामीण महामंत्री
वृदराम मनहरे किसान नेता, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही, अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे ने अपने वक्तव्य मे गागर में सागर भरने का कार्य किया उनके वक्तव्य में भातृत्व प्रेम झलक उठा उन्होंने अपने जीत का श्रेय बड़े भाई वेदराम मनहरे को दिया और समस्त सदस्यों के साथ साथ जनता का आभार प्रदान किया साथ ही उपाध्यक्ष दुलारी सुरेन्द्र वर्मा ने भी भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारे के साथ सभी का आभार किया इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक ने अपना अनुभव साझा किया और साथ ही मिलजुल कर विकास कार्य करने का आग्रह किया और पूर्व कार्यकाल हेतु आभार व्यक्त किया इसी कड़ी में वेदराम मनहरे द्वारा अपने सम्बोधन में नए सदस्यों को कार्य के प्रति सक्रियता दिखाने एवं अपने 30 वर्ष के तिल्दा क्षेत्र में राजनीतिक अनुभव साझा किया गया उनके द्वारा बताया गया की यह वही तिल्दा जनपद पंचायत है जिसे देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है अतः इस सम्मान को बरकरार रखे और जनता के विश्वास में खरा उतरे साथ ही छोटे भाई टिकेश्वर सोनू मनहरे को अग्रिम शुभकामनायें दी गयी इसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी।