
रायगढ़। जिले के लैंलूगा थाना क्षेत्र के में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी अधेड़ मां से मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ग्राम कमरगा के सरपंच दर्शन सिदार ने थाना में शिकायत किया था कि 4 जुलाई के सुबह गांव के आरोपी सर्वे सिदार ने अपनी मां कमला सिदार 56 वर्ष के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या की
बताया जाता है कि आरोपी सुबह शराब पीकर घर लौटा तो, मां उसे काम धाम नहीं करते हो कह कर ताना दी। जिससे नाराज होकर आवेश में आकर सर्वे सिदार ने घर में रखे सराई के जलाऊ लकड़ी से मारपीट किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी सर्वे सिदार 36 वर्ष को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से सराई की लकड़ी जब्त की है।