गोड़ा पुल के पास टैंकर में लगी आग, तीन लोग जले जिंदा…
पलारी। रायपुर-बलौदा बाजार रोड की भयावहता आए दिन अखबारों और टीवी चैनल के माध्यम से आम जनता तक पहुंच रही है। बीती रात एक भयंकर दुर्घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी।
शनिवार की रात बलौदा बाजार रायपुर मार्ग पर ग्राम गोडा पुलिया के पास डीजल से भरा हुआ एक टैंकर किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई जिससे दोनों गाड़ियों में भयंकर आग लग गई पलारी थाना पुलिस ने दमकल को सूचना दिया और आग बुझाने की जद्दोजहद लगभग 5 घंटे चलती रही।
इस हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए टैंकर चालक छेदीलाल पटेल 55 वर्ष, परिचालक कान्हा बैरागी 22 वर्ष और लिफ्ट लेकर जा रहा बलिराम कश्यप 33 वर्ष भी दुर्घटना का शिकार हो गया और तीनों इस अग्निकांड में जिंदा जल गए।
डीजल टैंकर जांजगीर चांपा के किसी पेट्रोल पंप व्यवसाय की बताई जा रही है, लिफ्ट लेने वाला भी जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया जा रहा है जो इस हादसे का शिकार हो गया पुलिस ने देर रात आग पर काबू पाया जा सका, तब कहीं जाकर रास्ते पर आवागमन शुरू हो पाया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेलर चालक ने गलत तरीके से सड़क किनारे गाड़ी पार्क किया था जिस कारण यह भयानक हादसा हो गया।