स्कूल में 80 छात्राओं की उतरवाई शर्ट, स्कूल प्रिंसिपल की जलील हरकत के आगे बेबस हुईं छात्राएं…
न्यूज़ डेस्क। झारखंड के धनबाद जिले के एक नामी निजी स्कूल में बोर्ड परीक्षा से पहले छात्राओं का स्कूल में आखिरी दिन था। छात्राएं स्कूल के इस आखिरी दिन को अपने दोस्तों के साथ यादगार बनाना चाहती थीं. लेकिन स्कूल प्रिंसिपल के एक कठोर आदेश ने उनके लिए इस दिन को जिंदगी भर के लिए एक ऐसा बुरा दिन बना दिया, जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएं। दरअसल झारखंड के धनबाद जिले में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रिंसिपल साहबी ने 80 से ज्यादा 10वीं की छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। पहले तो छात्राओं की जमकर क्लास लगाई फिर शर्टलेस कर छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनाकर घर भेज दिया। जब बच्चियां ब्लेजर में घर पहुंची तो पैरेंट्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बच्चों के पैरेंट्स ने इसकी शिकायत जिले के डीसी से की है।