धमतरी। धमतरी के बनिया तालाब के पास, तब हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में जहरीला सांप घुस गया। दरअसल बनिया तालाब से गुजरने वाली सड़क से कार जा रही थी, सड़क पर अचानक करीब 4 फीट लंबा सांप आ गया, ड्राइवर ने तत्काल कार रोक दी, कार से दूर के गया, लेकिन, सांप कार के नीचे से अंदर कही जाकर छुप गया, इस समय कार में महिला और बच्चे भी सवार थे, उन्हें फौरन ही कार से उतार दिया गया,मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई, अंधेरे के बीच टॉर्च जला कर, काफी देर तक लोगो ने सांप को ढूंढने की कोशिश की लेकिन सांप दिखाई ही नही दिया,आखिर में किसी तरह कार को गैराज भेजा गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार जब गुजर रही थी तो, तालाब की ओर से एक जहरीला सांप आया और कार के नीचे चला गया, उसके बाद कार को उन्होंने रुकवाया और उनको बताया कि कार के नीचे जहरीला सांप है, जब आसपास देखा गया तो सांप गायब था, जिसको अंदाजा लगाया जा रहा है कि सांप कार में ही छिपा हुआ है, जिसके बाद घंटे भर तक सांप ढूंढा गया, आसपास रहने वाले भी इस बात से डर रहे थे कि कार से निकलकर सांप कही घर मे ही न घुस जाए, जिसको लेकर दहशत में थे।
बताया गया कि सांप काफी मोटा था और लंबाई भी ज्यादा था, जहरीला सांप को कुछ दिन पहले वहीं आसपास भी देखा गया था और कार में वही सांप घुसा है। सांप को बाहर निकालने कार का बोनट खोला गया डिक्की खोला गया, वहीं सीट के नीचे भी ढूंढा गया फिर भी सांप दिखाई नहीं दिया। इसके बाद ड्राइवर आया और कर को गैरेज ले गया।